Songs Of Kashi Amarnath Gets Bhojpuri Tadka in &TV Show Drama Company Answer to all entertainment questions: Call Bollywood
Actor Rahul Shrivastav Honoured at Lal Bhadur Shastri Vichar Manch Programme
अभिनेता राहुल श्रीवास्तव हुए सम्मानित
भोजपुरी फ़िल्म जगत के जाने माने कॉमेडियन राहुल श्रीवास्तव को लाल बहादुर शास्त्री के 113 जन्मदिन के अवसर पर “लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच” के तरफ़ से सम्मानित किया गया । इस मौके पर विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 10 अन्य लोगो को भी सम्मानित किया गया।
हास्य अभिनेता श्री राहुल श्रीवास्तव को विशेष योगदान के लिए मिज़ोरम के पूर्व राज्यपाल श्री डी. एन. सहाय के द्वारा सम्मानित किया गया, इस अवसर सीनियर एस पी ( ट्रैफिक ) एके दास, लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के संयोजक अजय वर्मा, कमल नयन श्रीवास्तव, इन्हें पटना के नाम और रोशन करने का आशीर्वाद दिया. राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मान मेरी ज़िंदगी की अनुभूति भरा सम्मान है.—–Uday Bhagat (PRO)