Jatin Upadhyay Business Man Turns Producer With Hindi Film END COUNTER Actress Seema Singh’s Aadhe Maa Pics Gets Viral On Social Media
Nidhi Jha’s Coming Film First Schedule Completed
निधि झा की हैशटैग आई एम पिंगला का पहला शेड्यूल पूर्ण
सीके आर्ट्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म हैशटैग आई एम पिंगला की शूटिंग का पहला शेड्यूल मुंबई में पूरा कर लिया गया है। फिल्म के निर्माता चन्द्रकान्त वी गुडला हैं। लेखक निर्देशक निशांत झा हैं। इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में करोड़ों दिलों पर राज कर रही अदाकारा निधि झा अब बॉलीवुड में भी एंट्री कर रही हैं। छायांकन विंस्टन जोसे ने किया है। केंद्रीय भूमिका में निधि झा हैं।
यह एक सत्य घटना पर आधारित महिला प्रधान फिल्म है। जिसमें निधि झा किरदार के साथ पूर्णतः न्याय करते हुए जीवंत कर दी हैं। निधि झा की आने वाली भोजपुरी फिल्म गैंगस्टर दुल्हनियां, मंदिर वहीं बनायेंगे, मैं नागिन तू सपेरा, या अली बजरंग बली, जूनून, है इश्क़ कबूल आदि हैं।
—-Ramchandra Yadav(PRO)