ZEN ASIA FOUNDATION PRESENT AND ORGANISED FACE OF THE YEAR AND DESIGNER OF THE YEAR 2017 Sunny Singh With Super Star Pawan Singh In New Bhojpuri Film Chor Machaya Shor
Maa Ki Mamta Devi Geet Album Of Rajan Sharmila Released
राजन शर्मिला यादव का देवी गीत माँ की ममता हुआ रिलीज
संगीत जगत में अपनी अलग जगह बना रहे गायक राजन शर्मीला यादव का नया देवी गीत माँ की ममता देवी ग्रीन चिली फ़िल्म्स इंटरप्राइजेज के माध्यम से रिलीज किया गया है। सिंगर राजन शर्मिला यादव ने बहुत ही मधुर स्वर गाया हैं, जो बहुत ही कर्णप्रिय है। इस देसी गीत को बहुत प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है।
इस देवी गीत एल्बम के निर्माता फारूख खान तथा निर्देशक लकी शेख हैं। निर्माण व रिलीज में विशेष सहयोग सकलैन खान और नियाज़ हंटर, मनोज तिवारी बक्सर ने दिया है। माँ की ममता देवी के अलावा ग्रीन चिली फ़िल्म्स इंटरप्राइजेज से भुकुर भुकुर लाईट बारा त, बटईया मरद सहित कई म्यूजिक वीडियो आ चुका है। इसके अलावा बहुत से गाने वाले हैं और उन सबमें राजन शर्मिला यादव की आवाज़ सुनने को मिलेगा।