Border Films Title & Teaser Launched On Social Media Film Releasing On Eid This Year Fairmont’s redevelopment proposal for Veer Jijamata Nagar
Durga Prasad Honoured With Screen & Stage Bhojpuri Cine Award 2018
दुर्गा प्रसाद को मिला अवार्ड
लगभग डेढ़ सौ से अधिक फिल्मो का निर्माण और फाइनेंस कर चुकी भोजपुरी फ़िल्म जगत की सबसे बड़ी कंपनी आदि शक्ति एंटरटेनमेंट के दुर्गा प्रसाद मजूमदार को कोलकाता में सम्पन्न हुए स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड में सम्मानित किया गया । उन्हें यह अवार्ड भोजपुरी फ़िल्म जगत में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया ।
यही नही उनकी फिल्म रंगीला के लिए अभिनेत्री पूनम दुबे को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया । समारोह में दुर्गा प्रसाद ने वेब म्यूजिक कंपनी को मिले बेस्ट म्यूजिक कंपनी का अवार्ड भी ग्रहण किया । आपको बता दें कि दुर्गा प्रसाद मजूमदार द्वारा निर्मित व फाइनेंस की गई लगभग सभी फिल्मो ने सफलता का परचम लहराया है ।
————Uday Bhagat (PRO)