Little Known Facts About Welknown Ashish Rai Bhojpuri Top Stars will be seen on Drama Company TV Show
Cinestars & Its Union CINTA Starts Swaach Abhiyan In Mumbai
कलाकारों ने चलाया स्वच्छ्ता अभियान
फिल्मी कलाकारों के संगठन सिंटा ने भारत सरकार की सफाई को लेकर चलाये गए अभियान स्वच्छ्ता ही सेवा के तहत स्वच्छ्ता अभियान चलाया ।
सिंटा के अध्यक्ष विक्रम गोखले की अगुआई में अभिनेता सुशांत सिंह, अमित बहल , मनीष चतुर्वेदी , सोनम अरोरा , नीता झांझी , प्रीति सहाय , विपुल देशपांडे , वरुणा जैन , ममता राय , विक्रम शर्मा , विवेक श्रीवास्तव , पूजा घोष , मुकेश गोयल सहित दर्जनों कलाकारों ने अंधेरी के इन्फिनिटी मॉल के आसपास के इलाकों में सफाई अभियान चलाया । कलाकारों ने एक सुर में प्रधानमंत्री के स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान की सराहना की और कहा सारे कलाकार इस अभियान के साथ हैं ।